Month: March 2023

दुग्ध उत्पादकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी में भूसा तो 75 प्रतिशत सब्सिडी में साइलेज ब्लॉक मिलेगा

रुद्रपुर। राज्य में पहली बार दुग्ध उत्पादकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी में भूसा तो 75 प्रतिशत सब्सिडी में साइलेज ब्लॉक मिलेगा। दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा ने 23वें व 24वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में दुग्ध उत्पादकों के लिए यह घोषणा की। साथ ही कहा कि 50 प्रतिशत सब्सिडी में पशुपालकों को चॉफ कटर भी दिया जाएगा।
बृहस्पतिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में हुई एजीएम में कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पशुपालकों की बकाया दुग्ध प्रोत्साहन राशि (22 करोड़ रुपये) का डीबीटी के माध्यम से भुगतान करेंगे। कहा कि अगर आंचल दूध की मार्केटिंग अच्छे से हो तो उत्तराखंड में दूध क्रांति ला सकते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य में फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर के साथ आंचल कैफे खोले जाएंगे।

घसियारी कल्याण योजना उत्तराखंड 2023

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए घसियारी कल्याण योजना उत्तराखंड 2023 की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से जो राज्य की महिलायें पर्वतीय क्षेत्रों में घास लेने के लिए जाती है। उन्हें अब दूर जंगलों में नहीं जाना पड़ेगा। योजना के तहत लाभार्थियों को पशु आहार व पैक्ड सायलेज प्रदान किये जायेगे। Mukhyamantri Ghasiyari Kalyan Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए राज्य के लाभार्थियों को आवेदन प्रकिया को पूरा करना होगा। जिसके लिए सरकार द्वारा उत्तराखंड सरकार पोर्टल लांच किया है इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट uk.gov.in पर जा कर राज्य के सभी इच्छुक लाभार्थी आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।