दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना
योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 से दुग्ध सहकारी समिति के सदस्यों को उनके द्वारा दुग्ध समिति में उपलब्ध कराये गये दूध की मांत्रा व इस हेतु निर्धारित गुणवत्ता के मानकों के आधार पर प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जाती है। इस योजना के अन्तर्गत 8.00ः एस.एन.एफ. अथवा इससे अधिक की गुणवत्ता का दूध देने वाले समिति सदस्यों को 4 प्रति लीटर तथा 7.50 से 7.99ः एस.एन.एफ की गुणवत्ताका दूध देने वाले समिति सदस्यों को 3.00 प्रति लीटर प्रेात्साहन राशि राज्य अनुदान उपलब्ध करायी जा रही है।