गंगा गाय महिला डेरी योजना
योजनान्तर्गत प्रथम वर्ष 2014-15 में 366 तथा द्वितीय वर्ष 2015-16 में 1099 पशुक्रय किया गया। तृतीय वर्ष 2016-17 में 1,040 पशु क्रय किया गया है,चतुर्थ वर्ष 2017-18 में 1043 पशु क्रय किये गये एवं पंचम वर्ष 2018-19 में 711 पशु क्रय की प्रकिया गतिमान है।
Launch of Ganga Gaya Yojna
दु्ग्ध समितियों से जुड़े काश्तकारों को अब आंचल पशु आहार सस्ता मिलेगा। सरकार ने आहार की कीमत 80 रुपये प्रति कुंतल घटा दी है। गाय गंगा महिला डेयरी योजना के शुभारंभ अवसर पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गुरुवार को ये घोषणा की।
किसान भवन रिंग रोड पर उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन हल्द्वानी के वार्षिक सामान्य बैठक के दौरान योजना का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 16 काश्तकारों को गाय लोन के चेक और छह को अपने हाथों से गाय दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और पलायन रोकने में इस योजना से काफी मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत ने कहा मुख्यमंत्री से दुग्ध संघ भवन बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जनवरी 2018 में मुख्यमंत्री कामधेनु डेयरी योजना की शुरूआत की जायेगी। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ,राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, दुग्ध फेडरेशन के अध्यक्ष राजबीर सिंह, यूसीएफ के चेयरमेन धनश्याम नौटियाल एवं दुग्ध संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।